प्रयागराज: सपा कार्यकर्ताओं ने 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में किया प्रदर्शन, रोकी ट्रेन

0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रयागराज में लखनऊ जा रही गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को बीच रास्ते में रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर कई संगठनों द्वारा बुलाए गए ’भारत बंद’ का समर्थन कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन शहर के बैरहना इलाके में रोकी गई। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ट्रेन रोके जाने के कारण यात्रियों को कुछ देर परेशानी का सामना भी करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से भगा दिया। बाद में दो लोग को गिरफ्तार कर थाने भी ले जाया गया।
सपा युवजनसभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने बताया, “सरकार ने रोस्टर प्रणाली में 13 प्वाइंट ही लागू किये हैं। यह आरक्षण में छेड़छाड़ किये जाने का प्रयास है। साथ ही यह संवैधनिक ढांचे से खिलवाड़ होगा। सरकार को चाहिए हमारे 200 प्वाइंट शामिल करके इसे लागू करे। जिससे समाजिक हितों की रक्षा हो सके।“
गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालयों में नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय के बदले विभाग को मानक मानने का फैसला किया। सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी लेकिन शीर्ष अदालत ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।
इसके बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की। सहयोगी दलों की मांग है कि पुराना 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के लिए कानून लाया जाए।

 

2- 13 प्वाइण्ट रोस्टर को लेकर सपाजनों ने पुतला फूंक जताया आक्रोश
जौनपुर। 13 प्वाइण्ट रोस्टर को लेकर भारत बंद आंदोलन के क्रम में जौनपुर के युवा समाजवादियों ने मंगलवार को नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही रोस्टर सहित आदिवासियों को जंगल से बाहर निकालने पर आक्रोश दर्ज किया।
इस दौरान विकास बिन्दुली ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के आजादी की लड़ाई तब तक लड़ी जाये जब तक उनका हक नहीं मिल जायेगा। छात्र नेता राकेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार रोस्टर लागू करके पिछड़े, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर के बेटों को उच्च शिक्षा से वंचित कर रही है।
हर्षित यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार लोकतंत्र में हर भर्ती प्रक्रिया पर संविधान का हनन कर रही है। प्रदीप विधायक ने कहा कि उच्च शिक्षा में समानता लाने के लिये 200 प्वाइण्ट रोस्टर बहाल किया जाय।

इस अवसर पर रजनीश मिश्र, पवन लोहिया, धर्मेन्द्र यादव, आलोक प्रधान, डा. अमित यादव, कौशल यादव, सोनू यदुवंशी, प्रभाकर, रिंकू कन्नौजिया सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More