राष्ट्रीय जजमेंट
तमाम ग्राउंड रिपोर्ट, राजनीति के जानकारों के अनुमान और ओपिनियन पोल के नतीजे हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सामने आ रहे हैं। जिसमें सबका ‘सियासी निचोड़’ यही कहता दिख रहा कि कांग्रेस की दस साल बाद शायद ही हरियाणा की सत्ता में वापसी हो। हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने की हैट्रिक भी बना सकती है। दरअसल, विधानसभा चुनाव 2024 के मैदान में सारे योद्धा उतारे चुके हैं। टिकट वितरण और नामांकन प्रकिया पूरी तरह से थम चुकी है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी और 16 सितंबर को नाम वापसी के बाद मैदान में डटे रहने वाले उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। राज्य की सभी 90 सीटों पर एक साथ 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
Comments are closed.