पत्रकार बरखा दत्त और अभिसार शर्मा को गंदे मैसेज भेजने, मर्डर-रेप की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
बरखा दत्त का कहना है कि ट्विटर से लेकर व्हाट्सएप तक पर उन्हें जान से मारने और रेप करने की धमकी के साथ अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने 18 फरवरी को एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में एक व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट था। उस स्क्रीनशॉट में पुरुष लिंग की तस्वीर थी। बरखा ने ये स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे अफसोस हो रहा है ये शेयर करते हुए, लेकिन क्या करूं।
ये शख्स मुझे अपने लिंग की तस्वीर भेज रहा है। बरखा दत्त ने अपने अन्य ट्वीट्स में ये लिखा कि उनका नंबर सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। उस नंबर पर मैसेज कर कुछ लोग भद्दी गालियां औऱ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बरखा दत्त ने उनके साथ इस तरह की हरकत करने वालों के मोबाइल नंबर भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किये हैं। एक ट्वीट के जरिए बरखा ने यह भी बताया कि ट्विटर ने ऐसा करने के लिए उनके खिलाफ एक्शन की बात भी कही है।
बरखा दत्त के साथ इस तरह की हरकत पर बहुत से लोग उनके समर्थन में आ गए हैं। ऐसे लोग इस तरह की हरकत को बेहूदा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने 19 फरवरी को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। इसमें आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
पत्रकार अभिसार शर्मा ने भी सोशल मीडिया और एसएमएस-व्हाट्सऐप के जरिए अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई लोग उन्हें मर्डर करने और परिवार वालों का रेप करने की धमकी दे रहे हैं। शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि ऐसा करने वाले एक शख्स को मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है। अभिसार के मुताबिक इसी शख्स ने बरखा के मोबाइल पर भी प्राइवेट पार्ट की फोटो भेजी थी।
रेप और हत्या की धमकी देने वाले हिरासत मे। Wish2 inform u that MP police has apprehended the man who had threatened me with murder and rape to my family members. He is the same guy who who had sent vulgar pics to @BDUTT . The other chap has also been apprehended. @MPPoliceOnline https://t.co/ftU3y4x8ax
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 19, 2019
I had close to 1000 abusive messages and calls in a Cordinated and violent mob attack. These included a message to shoot me, a nude photo, many sexually abusive messages. I outed the men who did this. Twitter locked me till many of the details were taken down. I wroe this to them pic.twitter.com/XRyx9xbjcV
— barkha dutt (@BDUTT) February 19, 2019