सीएम योगी की कैबिनेट बैठक, दोनों उप मुख्यमंत्री की दूरी, उपचुनाव को लेकर बनाई मंत्रियों की टीम

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सीएम ने सभी को आगामी उपचुनावों के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी मंत्रियों को अपने-अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में सप्ताह में दो रातें बिताने का निर्देश दिया। दावा किया जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शामिल नहीं थे। बैठक के दौरान, सीएम योगी ने “ईमानदार और जीतने योग्य उम्मीदवारों” के चयन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिफारिशों के माध्यम से टिकट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए। आगामी 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर योगी ने सभी प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक की और हर क्षेत्र की स्थितियों की अलग-अलग समीक्षा की। सीएम ने सभी को चुनाव खत्म होने तक सप्ताह में दो रातें अपने-अपने क्षेत्र में बिताने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बूथों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी प्रभारी मंत्रियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ने का निर्देश दिया।बैठक में आगामी उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों की जनसांख्यिकीय संरचना के संबंध में भी चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक, मंत्रियों ने विधानसभा में मुस्लिम बहुलता वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्लिम उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की संभावना और विपक्षी दलों के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और इन क्षेत्रों में विपक्षी गठबंधन के प्रभाव पर भी विचार-विमर्श किया गया। राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “बैठक में विकास परियोजनाओं, बाढ़ की स्थिति आदि पर चर्चा हुई। सभी 10 सीटों के लिए आगामी उपचुनावों पर भी विचार-विमर्श हुआ।”सीएम योगी की टीमकरहल विधानसभा- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंहमिल्कीपुर विधानसभा- सूर्य प्रताप शाही व मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्माकटेहरी विधानसभा- स्वतंत्र देव सिंह व आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्रसीसामऊ विधानसभा- सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवालफूलपुर विधानसभा- दयाशंकर सिंह व राकेश सचानमझवां विधानसभा- अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषादयाज़ियाबाद सदर विधानसभा- सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवालमीरापुर विधानसभा- अनिल कुमार व सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिकखैर विधानसभा- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंहकुंदरकी विधानसभा- धर्मपाल सिंह व जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More