अमरनाथ यात्रा है सबसे अधिक कठिन, बर्फीला रास्ता, ऊंचे पहाड़… फिर भी बड़ी संख्या में हर साल जाते हैं तीर्थयात्री

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

अमरनाथ यात्रा देश की सबसे कठिन तीर्थ यात्राओं में शुमार है, जिसे हर वर्ष हिंदू धर्म के लोग पूरा करते है। अमरनाथ यात्रा के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना हो चुका है। इसमें तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान आधार शिविरों से दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए है। ये पवित्र यात्रा, जो 19 अगस्त को समाप्त होगी, सुबह-सुबह दो मार्गों से शुरू हुई, एक अनंतनाग से और दूसरा जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले से शुरु हुई है।गौरतलब है कि हर साल हज़ारों श्रद्धालु 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की टीमें तैनात की गई हैं। ये यात्रा देश की सबसे कठिन यात्राओं में से एक मानी जाती है। आइए जानते हैं वो कारण जिनकी वजह से ये कठिन मानी जाती है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए गुफा 130000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।अधिक ऊंचाई पर क्या-क्या हो सकता है5000 फीट ऊपर, सांस लेने में तकलीफ, ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण6600 फीट से ऊपर, पर्वतीय बीमारी, सिरदर्द, थकान, पेट की बीमारी, चक्कर आना और नींद में गड़बड़ी हो सकती है8000 फीट से ऊपर, तीव्र पर्वतीय बीमारी यह मस्तिष्क और फेफड़ों को प्रभावित कर सकती है10000 फीट से ऊपर, हाइपोक्सिमिया (रक्त में ऑक्सीजन की कमी), जिसके कारण निर्णय लेने में बाधा उत्पन्न हो सकती है, चरम मामलों में मतिभ्रम हो सकता है11500-18000 फीट से ऊपर, अत्यधिक हाइपोक्सिमिया जो नजरअंदाज किए जाने पर घातक साबित हो सकता हैजब हम ऊपर जाते हैं तो क्या होता है- वायुमंडलीय ऑक्सीजन की बूंदें कम होने लगती है- आर्द्रता कम हो जाती है- हृदय गति बढ़ जाती है- श्वसन दर बढ़ जाती है- रक्त ऑक्सीजन का स्तर गिरता हैअमरनाथ यात्रा के बारे में जानिए- इससे तीर्थयात्रियों को अत्यधिक ठंड, कम आर्द्रता का सामना करना पड़ता है, पराबैंगनी विकिरण बढ़ जाता है और हवा का दबाव कम हो जाता है- इस कारण तीर्थयात्रियों को उचित ऊंचाई अनुकूलन के बिना ट्रेकिंग की अनुमति नहीं है- इसलिए जरूरी है यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More