प्‍लेन उड़ाते-उड़ाते कॉकपिट में सो गए सीनियर पायलट

0
प्लेन हवा में थी और अचानक पायलट को नींद आ गई। आकाश में उड़ रहे विमान के कॉकपिट में नींद फरमा रहे सीनियर पायलट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को सबसे पहले EBC न्यूज ने शेयर किया है।
China Airlines 747 के इस वरिष्ठ पायलट के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह पायलट इस एयरलाइन्स के साथ 20 सालों से जुड़े हुए हैं। यह फ्लाइट इंचार्ज के तौर पर भी तैनात हैं। Independent के मुताबिक यह वीडियो विमान के को-पायलट ने बनाया है और उन्होंने इसकी कई तस्वीरें भी ली हैं।
पायलट की पहचान चीनी एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी वेंग जियाकी के रुप में की गई है। वेंग जियाकी ताइवान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 30 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि इस चीनी एयरलाइंस के कर्मचारी काम के दवाब की वजह से अभी एक हफ्ते पहले ही हड़ताल पर थे।
लइधर इस वीडियो के सामने आने के बाद एविएशन कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विमान में सो रहे वरिष्ठ पायलट के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्होंने अपनी गलती भी मान ली है।
वेंग जियाकी ने कहा है कि थकान की वजह से उन्हें नींद आ गई थी। हालांकि इस लापरवाही की सजा भी उन्हें मिली है। विमान के सह-पायलट पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है क्योंकि उन्होंने विमान में सो रहे पायलट को नहीं जगाया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More