राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
इटावा निर्वाचन क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है। इटावा लोकसभा सीट में इटावा, भरथना, औरैया, दिबियापुर और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जहां 18.23 लाख लोगों का बड़ा मतदाता आधार है, जिनमें से मुख्य रूप से अनुसूचित जाति समुदाय की आबादी है। यह सीट सुरक्षित है। लोकसभा चुनाव 2019 में इटावा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के डॉ. राम शंकर कठेरिया विजयी उम्मीदवार रहे, उन्हें 522119 वोट मिले, जबकि सपा के कमलेश कुमार के पक्ष में 457682 वोट पड़े। कमलेश कुमार 64437 वोटों से हार गए।
वैसे इटावा को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है। हालांकि कांग्रेस ने 3, समाजवादी पार्टी ने 4 और बीजेपी ने यहां से तीन बार चुनाव जीता है। 2014 से इस सीट पर लगातार भाजपा का कब्जा है। इस बार भाजपा के पास हैट्रिक लगाने का मौका है। दलित आबादी के साथ-साथ यहां ब्राह्मण मतदाताओं की भी संख्या अच्छी खासी है। समाजवादी पार्टी पिछले दो चुनाव में मिली हार को भुलाकर इस बार जीत दर्ज करने की इरादे से मैदान में उतरी है। सपा ने यहां से जितेंद्र दोहरी को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया पर अपना भरोसा भारत रखा है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से पूर्व सांसद सारिका सिंह मैदान में हैं।
Comments are closed.