मोदी ने सऊदी अरब प्रिंस को दिया शाही भोज
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद को शादी भोज दिया। इसमें केसर जलेबी, गोलगप्पे, फालूदा और रोगनजोश जैसे कई पारंपरिक भारतीय वेज और नॉनवेज व्यंजन शामिल थे।
इससे पहले प्रिंस सलमान को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सऊदी प्रिंस पहली बार डेलिगेशन के साथ दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। मंगलवार रात मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट गए थे।
लंच में शाही कुल्फी और गुलाब जामुन
-
लंच के मेन्यू में रोगनजोश, तंदूरी गुलाबी मच्छी, कीमा संबौशेक, दाल मखनी, बदीन-ए-जाम, कुरकुरी तिल भिंडी, केसर जलेबी, गुलाब जामुन, फालूदा के साथ शाही कुल्फी जैसे व्यंजन शामिल थे।

-
भजन, गीत और गजल की प्रस्तुति
लंच के दौरान खास तौर पर गीत-संगीत का भी इंजताम किया गया था। प्रिंस के सम्मान में देबंजन भट्टाचार्य, निशांत सिंह और रोहन बोस जैसे कलाकारों ने प्रस्तुति दी। भट्टाचार्य ने सरोद, सिंह ने पखावज और खंजीरा, बोस ने तबले पर ताल दी। एक के बाद एक 12 गीतों की प्रस्तुति में भजन-वैष्णव जन तो, गजल-चुपके चुपके रात दिन और बॉलीवुड सॉन्ग-मेरे नैना सावन भादो और लग जा गले शामिल थे।
![lunch]()
-
साझा बयान में भारत ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया
भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ऊर्जा, पर्यटन और सुरक्षा समेत पांच क्षेत्रों में करार हुए। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत ने सऊदी अरब के सामने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद की मौजूदगी में कहा कि आतंकवाद फैलाने वालों पर दबाव बनाने की जरूरत है। इसके बाद प्रिंस सलमान ने इस मुद्दे पर भारत का पूरा साथ देने का वादा किया। हालांकि, उन्होंने पुलवामा हमले का नाम नहीं लिया।
