राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
मथुरा संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार लोकसभा में पहुंचने के लिए मेहनत कर रहीं सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को ‘राधे, राधे’ के उच्चारण के बीच शहर में रोड शो निकाला। हरे रंग की साड़ी पहने हेमा ने एक एसयूवी गाड़ी में सवार होकर शहर वासियों का अभिवादन किया। उनके हाथ में भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल’ की आकृति थी और वह मतदाताओं से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील कर रही थीं।
कुशल भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा अपनी अंगुलियों के माध्यम से ‘पुष्प मुद्रा’ का प्रदर्शन करते हुए दिखीं। उनका काफिला जब चौक बाजार क्षेत्र से निकला तो लोग बालकनी और छतों पर खड़े होकर उन पर फूल बरसा रहे थे।
Comments are closed.