पैनल करेगा स्कूल बस हादसे की जांच, अब तक तीन हुए गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

हरियाणा की महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार 11 अप्रैल को एक भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई थी। स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही बस पलट गई जिसमें 20 बच्चे घायल भी हुए थे। उन्हाणी गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में 40 स्कूली बच्चों को लेकर बस जा रही थी। इस दौरान बस एक पेड़ से टकरा गई और पलट गई। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों काफी गुस्से में है। ईद की छुट्टी पर स्कूल खोलने को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राज्य की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने घायल छात्रों से मुलाकात भी की है।सरकार ने चार सदस्य पैनल का गठन किया है, जिसके जिम्मे महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस दुर्घटना की जांच होगी। यह पैनल पता लगाएगी कि किन कारणों से हादसा हुआ है।हरियाणा शिक्षा विभाग में वहां सुरक्षा नीति को लेकर 12 अप्रैल को एक बैठक बुलाई है जिसमें राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे।बस हादसे के बाद ही सामने आया है कि हादसे में स्कूल बैग जूते और स्टडी मैटेरियल इधर-उधर फैल गया था। बच्चे खून से लटपट हालत में दर्द से चिल्लाते हुए दिखाई दिए।पुलिस के मुताबिक ड्राइवर धर्मेंद्र ने शराब पी हुई थी और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था जिसका रन हादसा हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने भी उसे गाड़ी चलाने से रोका था मगर वह नहीं माना।हाथी वाली जगह से पहले एक गांव में लोगों ने ड्राइवर को रोककर उसे चाबी चीनी थी लेकिन वह नशे की हालत में धूत था। स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की थी मगर मैनेजमेंट ने कहा था कि वह ड्राइवर को हटा देंगे लेकिन अभी उसे जाने दिया जाए। इसके बाद ही बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई है।बस हादसे के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें स्कूल का प्रिंसिपल और एक अन्य स्कूल अधिकारी शामिल है।मामले पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है हाल ही में उसपर जुर्माना लगा था क्योंकि बस ड्राइवर के पास जरुरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। जुर्माना लगने के बाद बस का उपयोग हुआ।हादसे के बाद परिवहन मंत्री ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि स्कूल के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। जांच में अगर मोटर वाहन निरीक्षक की गलती पाई गई को उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूल बसों की फिटनेस जांची जाए। इस संबंध में सर्कुलर भी जारी किया जाएगा।वहीं ईद जो की सरकारी छुट्टी होती है, उस दिन भी स्कूल खुला हुआ था जो कि नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में महेंद्रगढ़ की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी मान्यता रद्द करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More