राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
कोलकाता।मोदी सरकार के 10 वर्षों में रियल एस्टेट क्षेत्र में तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। इस क्षेत्र में 2013 में कुल रोजगार 4 करोड़ था जो 2023 में बढ़कर 7.1 करोड़ हो गया है। एनारॉक और नरेडको की रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2023 के बीच शीर्ष सात शहरों में 28.27 लाख मकान बिके हैं। 29.32 लाख नए घर लॉन्च किए गए। मांग बढ़ने से मकानों की कीमतें भी 25 से 60 फीसदी तक बढ़ गईं।
रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्टेट क्षेत्र कुल रोजगार में 18 फीसदी का योगदान देता है। एक दशक में देश की अर्थव्यवस्था शीर्ष पांच में शामिल हो गई है। लगातार तीन वर्षों से सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। ऐसे में आवासीय बाजार भी तेजी दिखा रहा है। 2017 में जहां पूरे देश में मकानों की इन्वेंट्री 41 महीने पर थी, वह अब घटकर 15 महीने पर आ गई है।
Comments are closed.