चुनावों के लिए कमर कस चुका एबीवीपी, जेएनयू के प्रत्येक छात्र तक पहुंच कर परिसर में अपने सकारात्मक कार्यों से अवगत करा रहा एबीवीपी
नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जेएनयू में एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है। परिषद के कार्यकर्ता छात्रावासों, कमरों और मेस में जाकर छात्रों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें चुनाव में भाग लेने एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता का महत्व समझाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही कार्यकर्ता प्रत्येक छात्र तक पहुंच कर अभाविप द्वारा पिछले पांच वर्षों में परिसर, प्रवेश, परीक्षा, परिणाम, छात्रावास एवं फेलोशिप के विषयों में किए गए सकारात्मक कार्यों के बारे में अवगत करा रहे हैं।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि चुनाव में भागीदारी ही एक मजबूत और स्वस्थ छात्रसंघ बनाने की कुंजी है जिसके माध्यम से शैक्षिक परिसर में सकारात्मक नेतृत्व प्राप्त हो सकता है। परिषद के कार्यकर्ता जेएनयू के सभी छात्रों से आग्रह कर रहे है कि वे 22 मार्च, 2024 को होने वाले जेएनयूएसयू चुनावों में मतदाता के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे जेएनयू में राष्ट्रवादी, सकारात्मक कार्य करने वाला नेतृत्व प्राप्त हो सके।
ज्ञात हो की जेएनयू में पांच वर्षों बाद चुनाव हो रहा है जिसके कारण अधिकतर छात्रों के लिए जेएनयूएसयू पहली बार देखने का अवसर मिल रहा है। इस कारण छात्रों उत्साह भी देखने को मिल रहा है। पिछले पांच वर्षों से जेएनयू परिसर में छात्रों के लिए लगातार सक्रिय रहकर सकारात्मक कार्य करने वाला अकेला छात्र संगठन है जिसने कोरोना लॉकडाउन के समय भी सक्रिय रहते हुए छात्रों एवं समाज के लिए कार्य किया है। आगामी जेएनयूएसयू चुनावों हेतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रावासों में रूम टू रूम कैंपेन, एवं अकैडमिक परिसर में क्लास टू क्लास कैंपेन के माध्यम से प्रत्येक छात्र तक पहुंच रहे हैं, एवं अभाविप द्वारा छात्रों के हित में किए कार्यों से अवगत करा रहे हैं। वस्तुतः वर्ष भर अभाविप के संपर्क में रहने एवं अभाविप द्वारा आयोजित गतिविधियों में प्रतिभाग करते रहे के कारण बहुत उत्साह दिखा रहे है, जिससे कार्यकर्ताओं को बहुत सहयोग भी छात्रों द्वारा प्राप्त हो रहा है।
अभाविप जेएनयू के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने कहा, “एबीवीपी ने चुनाव प्रचार के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है। परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक छात्र तक पहुंच कर जेएनयू में छात्र हितों के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करने के साथ अपने किए कार्यों से अवगत भी करा रहे हैं, जिनमें बेहतर शिक्षा सुविधाएं, छात्रवृत्ति और सुरक्षा आदि शामिल हैं।”
वहीं जेएनयू इकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा, “छात्र संपर्क अभियान में छात्रों का उत्साह को देखते हुए, एबीवीपी को विश्वास है कि छात्र इस चुनाव में परिषद का पुर्जोर समर्थन करेंगे और जेएनयू में एक मजबूत और प्रभावी छात्रसंघ का निर्माण करेंगे। एबीवीपी ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी पसंद के उम्मीदवारों को चुनें। परिषद का मानना है कि छात्रों की भागीदारी ही विश्वविद्यालय में लोकतंत्र को मजबूत कर सकती है।”
Comments are closed.