नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय विशाल उर्फ विशु ढाका निवासी छावला, 21 वर्षीय अंकित फोगाट निवासी विकास विहार और 26 वर्षीय अश्वनी उर्फ आशु निवासी द्वारका, दिल्ली के रुप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से अपराध करने में उपयोग की एक कार और एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को द्वारका नॉर्थ थाने में स्नैचिंग की घटना की सूचना मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि वह सेक्टर- 14 के पास जॉगिंग कर रहा था तभी सड़क किनारे एक खड़ी कार से तीन लड़के निकले और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पुलिस ने द्वारका नॉर्थ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
तीन मार्च को टीम को सेक्टर-14 के पास अपराधियों और उनकी कार की गतिविधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली। सुचना मुजब पहुंचकर टीम ने जाल बिछा कर कार सहित तीनों को पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। उनके पास से चोरी किया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उनकी पहचान अश्वनी उर्फ आशु, विशाल उर्फ विशु ढाका और अंकित फोगाट के रूप में हुई। उन्होंने यह खुलासा किया कि जब उन्होंने अपराध किया तो वे बहुत नशे में थे और वे अपने एक दोस्त का जन्मदिन एक महंगे होटल में मनाना चाहते थे। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.