नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय मिलन चक्रवती निवासी उत्तम नगर के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक कार, एक टेम्पो और 7236 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की है। आरोपी पहले भी चार मामलो में शामिल रहा है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार और एक टेम्पो में भारी मात्रा में अवैध शराब है जो पावर हाउस की ओर से डाबड़ी की ओर आएगी। टीम ने स्थान पर जाल बिछाया। कुछ ही देर में एक टेम्पो और एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और इस दौरान दोनों वाहन टकरा गए। एक कार छोड़ कर भाग पर टेम्पो चालक को पकड़ लिया। जांच करने पर कार में 10 कार्टून अवैध शराब और टेंपो में 191 कार्टून अवैध शराब लदा हुआ पाया गया। कार व टेंपो से कुल 7236 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय मिलन चक्रवती निवासी उत्तम नगर के रुप में हुई। इनके सहयोगी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.