नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय गौरव हुडा निवासी जीवन पार्क, उत्तम नगर के रुप में हुई है। उसके कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्तौल दो कारतूस बरामद किया गया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि अपराधियों पर नजर रखने और पता लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को काम सोपा गया है। बीती एक मार्च को टीम को सूचना मिली कि एक स्थानीय अपराधी के पास अवैध पिस्तौल हैं और वह अपराध करने की योजना के साथ डीडीए पार्क, बिंदापुर में आएगा। जानकारी के अनुसार टीम बताए गए स्थान पर पहुंच कर आरोपी गौरव हुडा को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ करने पर उसकी पहचान गौरव हुडा के रुप में हुई। उसने खुलासा किया कि वह कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना से प्रेरित है। पुलिस ने बिंदापुर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed.