LGBTQIA+ समुदाय से जुड़े खबरों के लिए एनबीडीएसए के दिशानिर्देश

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

समाचार प्रसारण एवं डिजिटल मानक प्राधिकरण (एनबीडीएसए) ने शुक्रवार को प्रसारकों से समलैंगिकता के प्रति घृणा व रूढ़िवादिता को बढ़ावा देने और बिना सहमति के लिंग की पहचान या लैगिंक झुकाव को प्रचारित करने से परहेज करने का निर्देश जारी किया है।
एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय पर खबरों के लिए नये दिशानिर्देशों में एनबीडीएसए ने प्रसारकों से इस समुदाय से संबंधित मुद्दों पर सटीक, निष्पक्ष और संवेदनशील खबरें देने का आग्रह किया।

एलजीबीटीक्यूआईए प्लस से संबंधित मुद्दों पर खबरों के लिए विशिष्ट दिशानिर्देशों में बताया गया कि समुदाय के संबंध में गैर-संवेदनशील और गलत खबरों के गंभीर सामाजिक परिणाम हो सकते हैं।

दिशानिर्देशों के मुताबिक, खबरें सनसनीखेज नहीं होनी चाहिए या फिर ऐसी खबरें न हों, जिससे दर्शकों के बीच घबराहट, संकट या अनुचित भय पैदा हो। प्रसारकों से ऐसी किसी भी खबर को प्रसारित करने से बचने को कहा जो एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय से संबंधित मुद्दों को सनसनीखेज बनाती हो।

दिशानिर्देशों के मुताबिक, प्रसारकों को ऐसी किसी भी तरह की अभिव्यक्ति या अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए, जिसे एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय के खिलाफ घृणा का प्रसार होता हो।

दिशानिर्देशों में बताया गया कि समुदाय से संबंधित मुद्दों के बारे में खबरें देते समय प्रसारकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खबरें नकारात्मक रूढ़िवादिता को बढ़ावा न दें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More