शहीद भगत सिंह कॉलेज के सहायक प्राध्यापक विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने को लेकर धरने पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ता
नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहीद भगत सिंह इकाई के कार्यकर्ता बुधवार को ‘डूसू इन कैंपस’ के दौरान डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के साथ सहायक प्राध्यापक जितेंद्र कुमार द्वारा की गई अभद्रता को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं तथा शहीद भगत सिंह के प्रॉफेसर जितेंद्र कुमार के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि एबीवीपी नीत डूसू के अभियान ‘डूसू इन कैम्पस ‘ के दौरान शहीद भगत सिंह कॉलेज में निरिक्षण के दौरान वहां के सहायक प्रॉफेसर जितेंद्र कुमार ने डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को छात्रों से संवाद करने से जबरदस्ती रोका था। जिसको लेकर एबीवीपी का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष सम्पूर्ण विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रतिनिधि होता है, उसे छात्रों से संवाद करने का पूरा अधिकार होता है। ऐसे में शहीद भगत सिंह कॉलेज के सहायक प्रॉफेसर जो की पूर्व में एस॰ ऐफ॰ आई॰ के नेता रहे जितेन्द्र कुमार द्वारा डूसू छात्रसंघ के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को छात्रों से संवाद करने से रोकना तथा अभद्रता का व्यवहार करना बिल्कुल गलत तथा अनैतिक है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कॉलेजों में ऐसी मानसिकता वाले प्रोफेसर अपने असंवैधानिक एवं अनैतिक कृत्यों से शैक्षणिक परिसर से लोकतांत्रिक माहौल को खत्म करने तथा संवादहिनता को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशासन से सहायक प्रो. जितेंद्र कुमार के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग करती है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहीद भगत सिंह इकाई के अध्यक्ष आशुतोष पाठक ने कहा कि, हमारे कॉलेज के सहायक प्रोफ़ेसर जीतेंद्र कुमार द्वारा डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के साथ की गई अभद्रता बिल्कुल गलत तथा एक स्वस्थ शैक्षणिक लोकतांत्रिक माहौल के लिए खतरा है। ऐसे शिक्षक, शिक्षण संस्थान में लोकतांत्रिक माहौल को खत्म करने का काम लगातार कर रहे हैं। हम कॉलेज प्रशासन से सहायक प्रो. जीतेंद्र कुमार के द्वारा की गई अभद्रता कि जाँच कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं और जब तक ऐसे असामाजिक तथा वैचारिक कुंठा से ग्रस्त लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं होती है तब तक हम ऐसे ही बैठे रहेंगे।
Comments are closed.