नई दिल्ली: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक इमारत की छत तोड़ने के दौरान इमारत छत व दीवार समेत ढह गई। इमारत के दीवार तोड़ने का काम कर रहे एक व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय विनय उर्फ बिजली और घायल की पहचान 39 वर्षीय नाथू के रूप में हुई है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुचना मिलते सात दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। एक पुराने घर को उसके मालिक द्वारा ध्वस्त किया जा रहा था, तभी 2 लोग मलबे के नीचे दब गए। उनमें से एक को ने बाहर निकाल लिया और और दूसरे को कर्मियों ने मलबे से बचाया और कैट्स द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है
दक्षिणी दिल्ली डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शाम करीब पांच बजे कोटला मुबारकपुर इलाके में गुरुद्वारा मार्ग के पास एक इमारत के ढहने की पीसीआर कॉल मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि कुछ श्रमिक इमारत की छत को तोड़ने का काम कर रहे थे, इसी दौरान छत एक दीवार समेत नीचे की ओर ढह गई। जिससे विनय नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति नाथू घायल हो गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।
विनय मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था, दिहाड़ी श्रमिक का काम करता था। परिवार में पिता, पत्नी व तीन बच्चे है। परिवार के ये लोग समस्तीपुर बिहार में ही रहते हैं। विनय की माता का हाल ही में देहांत हो गया था। वहीं, घायल नाथू उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है। परिवार में केवल पत्नी है।
Comments are closed.