नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में आज भीषण आग का तांडव देखने को मिला है। द्वारका के सेक्टर 10 में पैसिफिक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग बढ़ी तो फ्लैट में फंसी दादी-पोती ने जान बचाने के लिए नीचे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में 83 वर्षीय जसूरी देवी और इनकी 30 वर्षीय पोती पूजा पंत को नजदीकी आयुष्मान अस्पताल में ले जाया गया, जहां जसूरी देवी को मृत घोषित कर दिया और पूजा की हालत नाजुक बताई जा रही है। दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू किया।
पुलिस ने बताया कि यह जानकारी सामने आई थी कि यह आग दो फ्लैटों में लगी थी। आग चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट और पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में लगी थी। इस दौरान दो महिलाएं चौथीं मंजिल से कूद पड़ीं। दोनों महिलाओं को पुलिस ने आयुष्मान अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल आग की सही वजहों का नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। द्वारका साउथ थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Comments are closed.