संगीत प्रेमी युवाओं के लिए मौका… म्यूजिक बैंड के संग्राम का आगाज, अमर उजाला का आयोजन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

नोएडा अगर आप संगीत को अपनी सांसों में घुलते हुए महसूस कर सकते हैं, संगीत की लय ताल के साथ खुद को जोड़ते हुए इसे दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का हुनर रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
अमर उजाला की ओर से आयोजित होने जा रहा ‘अमर उजाला ताल’ आपके लिए एक मौका है। इस आयोजन में अपने बैंड के साथ शिरकत कीजिए। इसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और दिल्ली के युवा भाग ले सकते हैं। एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। इस बैंड प्रतियोगिता में विजेताओं को कुल एक लाख रुपये तक के कैश प्राइज दिए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक बैंड को 25000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। अन्य विजेताओं के लिए भी आकर्षक कैश प्राइज दिए जाएंगे।

इस तरह करें आवेदन
बैटल ऑफ बैंड्स में शामिल होने की प्रक्रिया आसान है। इसके लिए अपने काॅलेज, विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर अमर उजाला की ओर से लगाए गए पोस्टर या अखबार में प्रकाशित खबर में छपे क्यू-आर कोड को मोबाइल से स्कैन करना होगा। कोड स्कैन करते ही एंट्री भेजने का लिंक खुल जाएगा। यहां अपने म्यूजिक बैंड के बारे में जानकारी देते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का अधिकतम तीन मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा।

25 फरवरी तक मिले वीडियो और एंट्री की तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की जूरी के सामने स्क्रीनिंग होगी। इनमें 10 सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां चुनी जाएंगी। जिन्हें ग्रैंड फिनाले में लाइव परफॉर्मेंस देने का मौका मिलेगा। मार्च के पहले सप्ताह में शारदा विवि, ग्रेटर नोएडा के कैंपस में ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा। इसमें विशिष्ट अतििथयों के साथ अलग-अलग काॅलेज, विश्वविद्यालयों और शहरों के युवा मौजूद रहेंगे।

कौन भेज सकते हैं एंट्री
म्यूजिक बैंड प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद के अलावा दिल्ली के कॉलेज, यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के साथ युवाओं के स्वतंत्र म्यूजिक बैंड भी शामिल हो सकते हैं। म्यूजिक बैंड के ग्रैंड फिनाले में प्रवेश का फैसला पूरी तरह जूरी पर निर्भर करेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More