इंडिगो और विवादों का चोली-दामन का रिश्ता, कभी खाने में मिलता है स्क्रू तो कभी मिलती बम की धमकियां

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

मुंबई इंडिगो एयरलाइन्स एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है । इस बार विमान में एक यात्री ने दावा किया कि उसे एयरलाइन द्वारा परोसे गए सैंडविच में एक पेंच मिला। यात्री ने विमान से उतरने के बाद खाए गए सैंडविच की तस्वीर के साथ अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया। वहीं, इंडिगो ने अपना बयान साझा किया। टीम ने कहा, ‘हम एक फरवरी, 2024 को बेंगलुरु-चेन्नई के बीच चलने वाली उड़ान 6E-904 पर एक ग्राहक द्वारा अपना अनुभव साझा करने के संदर्भ में सोशल मीडिया पर प्रसारित छवि से अवगत हैं। यात्रा के दौरान यात्री द्वारा इस मुद्दे की सूचना नहीं दी गई थी। एयरलाइन ने आगे बताया कि उसे यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है, लेकिन प्रसारित की जा रही छवि के बारे में विवरण नहीं दिया गया। चेन्नई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट के शौचालय में बम होने का धमकी भरा नोट मिला। आधिकारिक सूचना के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।स्पाइस जेट में भी बम की फैलाई थी अफवाह
हाल ही में गणतंत्र दिवस से पहले दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट की उड़ान में भी बम की झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक बीपीओ कर्मचारी को नोएडा से गिरफ्तार किया था। दरभंगा हवाई अड्डा पहुंचने में देर होने पर आरोपी ने 24 जनवरी को विमान में बम होने की झूठी कॉल कर दी थी। वह दरभंगा हवाई अड्डा पर विमान में सवार नहीं हो पाया था। यात्रियों का चार्ट देखकर पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी की पहचान सुपौल बिहार निवासी जय कृष्ण कुमार मेहता (25) के रूप में हुई है।मंगलूरू में भी हुआ था यही हाल मंगलूरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी 26 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अधिकारियों को एक ईमेल मिला, जिसमें एक विमान के भीतर बम होने की धमकी दी गई। इसके बाद ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई। मंगलूरू देश के उन एयरपोर्ट में से एक है। धमकी भेजने वाला सेंडर खुद को आतंकी संगठन का सदस्य बता रहा था। हालांकि ऐसी कोई अनहोनी हुई नहीं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More