नई दिल्ली: दिल्ली के केशव पुरम थाना पुलिस ने ‘रोज गैंग’ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग इलाके में दहशत फैलाने के मक्सद से वारदात का वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। इन सभी के हाथ पर गुलाब का टैटू बना हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय निखिल निवासी शास्त्री नगर, 21 वर्षीय रोहित उर्फ कांचू निवासी करोल बाग, 18 वर्षीय दीपक निवासी करोल बाग और 19 वर्षीय आकाश निवासी आनंद पर्वत के रुप में हुई है। इनके पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल और एक बुलेट जिससे वारदात को अंजाम दिया करते थे। बुलेटऔर आठ मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। साथ ही उनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं।
उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र मीना ने बताया कि 8 फरवरी को केशवपुरम थाने को सूचना मिली कि ‘रोज गैंग’ के अपराधी इलाके में वारदात को अंजाम देने आने वाले हैं। सुचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखी थी, तभी एक स्कूटी पर तीन युवक सवार दिखाई दिए। कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की वह भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा किया और उनका धर दबोचे। उनकी पहचान निखिल, रोहित उर्फ कंचू और दीपक के रुप में हुई। उनकी तलाशी लेने पर तीन मोबाइल फोन बरामद किए। उनकी निशानदेही पर उनका चौथा साथी ब्रिटानिया चौक से गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल आरोपी निखिल पुरी की बहन के नाम पर पंजीकृत थी। ये स्नैचिंग करने के लिए दिल्ली के अलग अलग इलाकों से गाड़ियां चुराते थे। उनकी निशानदेही पर चोरी की 8 और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। उनकी निशानदेही पर अन्य लड़के आकाश को गिरफ्तार किया गया। जो बाइक चोरी करते समय बाइक के ताले तोड़ देता था। आकाश पूर्व में थाना आनंद पर्वत के एक मामले में संलिप्त पाया गया।
डीसीपी ने बताया कि इस ग्रुप के सभी सदस्यों ने अपने दाहिने हाथ के पीछे गुलाब का टैटू बनवाया हुआ था. ये लोग अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं और स्टंट करते हुए अलग अलग बाइक के वीडियो डालते थे। वे तेज रफ्तार वाली बाइकें चुराते थे। इनके गिरोह के मुखिया का नाम ‘बिलोरा’ निवासी टिबिया कॉलोनी, करोल बाग है जो फरार है। वह भी विभिन्न मामलों में वांछित है। इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद चोरी और झपटमारी के 14 मामले सुलझे हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
Comments are closed.