नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सोमवीर उर्फ छोटा निवासी झुग्गी इंदिरा कैंप, कल्याणपुरी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चोरी के 13 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि रविवार को स्पेशल स्टाफ की टीम कल्याणपुरी क्षेत्र में गश्त पर थी। गश्त के दौरान चोरी का मोबाइल मिलने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर छापेमारी कर सोमवीर उर्फ छोटा निवासी झुग्गी इंदिरा कैंप, कल्याणपुरी को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी के कुल 13 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद किए गए ये मोबाइल फोन दिल्ली के पूर्वी जिले के इलाके से चुराए गए थे। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ जारी है।
Comments are closed.