राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शुरू हुये 57वें भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार मेले (या आईएचजीएफ दिल्ली) में तीन हजार से अधिक कारीगर अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आयोजकों ने बताया कि यहां ‘इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट’ में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की ओर से आयोजित किया गया यह मेला 10 फरवरी तक चलेगा।
ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप वेद ने कहा, ‘‘दुनिया भर से खरीदारों की भारी आमद के साथ इस मेले में हमारे प्रदर्शक ‘तीन गुना तीस तक’ के हमारे लक्ष्य के अनुरूप इस आयोजन को भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ ईपीसीएच देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक नोडल एजेंसी है। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर.के. वर्मा ने कहा, ‘‘वर्ष 2022-23 के दौरान कुल हस्तशिल्प निर्यात 30,019.24 करोड़ रुपये था।’’
Comments are closed.