नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पांच महीने के अंदर ये दूसरी बार है, जब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को स्कूल के प्रिंसिपल को धमकी भरा मेल आया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। धमकी भरे मेल के बाद प्रशासन ने स्कूल कैंपस को खाली करा लिया गया । मौके पर मौजूद बम स्क्वॉड जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक, स्कूल परिसर की जांच पड़ताल की। इसके साथ ही प्रिंसिपल को आए धमकी भरे मेल की पड़ताल की जा रही है कि आखिर ये मेल किसने और कहां से भेजा है। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उधर, धमकी भरे कॉल की सूचना के बाद बच्चों को स्कूल मैनेजमेंट ने ग्राउंड में निकाल लिया।
आपको बता दे कि बीते साल यानी 2023 में 12 मई को मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी बम होने की सूचना मिली थी। उस वक्त भी स्कूल मैनेजमेंट ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी डॉग स्क्वायर्ड के साथ मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद स्कूल की पूरी तलाशी ली गई थी। तलाशी के बाद वहां कोई बम नहीं मिला था। जिसके बाद धमकी वाले इमेल को फर्जी घोषित कर दिया गया।
Comments are closed.