राष्ट्रीय जजमेंट
लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से 29 जनवरी यानि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव को 19 जनवरी को समन भेजा था। पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में 30 जनवरी को उन्हें पेश होने के लिए कहा गया है।
लालू से हुई लंबी पूछताछ
इस मामले में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद से पटना स्थित कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है। इसके बाद आज इस मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि राजद प्रमुख से जब पूछताछ हुई तब उनकी बेटी मीसा भारती भी वहीं मौजूद रहीं।
लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले की जांच में जुटे अधिकारी ने लालू यादव के बायन धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए है। बता दें कि इस मामले में राजद नेता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी के अधिकारियों की टीम पटना पहुंची थी। बता दें कि नीतीश कुमार की ओर से महागठबंधन से अलग होने के एक दिन बाद ही लालू प्रसाद यादव ईडी के सामने पेश हुए है।
लालू की बेटियों ने लगाया आरोप
Comments are closed.