राष्ट्रीय जजमेंट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार मुश्किलों से घिरते जा रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने सोमवार 29 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर डेरा डाले रखा था। ईडी की टीम ने कथित तौर पर जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोरेन से पूछताछ करने के लिए यह कदम उठाया था। ईडी की टीम ने देर रात तक इस छापेमारी को अंजाम दिया। हालांकि इस दौरान हेमंत सोरेन ईडी की टीम को नहीं मिले। मामले की जांच में ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन की बीएमडब्ल्यू गाड़ी को जब्त कर लिया है। ये गाड़ी हरियाणा के नंबर की है।
एयरपोर्ट पर अलर्ट
प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एहतियात बरतते हुए एयरपोर्ट पर भी अलर्ट भेजा है। माना जा रहा है कि सोरेन लापता है और उनसे एजेंसी कोई संपर्क नहीं कर पा रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि ईडी की टीम हेमंत सोरेन के लौटने तक उनके आवास पर ही रहेगी। जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन दिल्ली आने के लिए 27 जनवरी को रांची से रवाना हुए थे। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में एक धनशोधन जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही।
Comments are closed.