राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
गौतमबुद्ध नगर जिले में गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया ने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस ने 2019 में आरोपी वशिष्ठ कुमार के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और वह तभी से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने कुमार की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
Comments are closed.