राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
अमरोहा जिले के सैदनगली क्षेत्र में घर में सो रहे पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। माना जा रहा है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सैदनगली थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भूड़ गांव में रईसुद्दीन का परिवार सोमवार की रात खाना खाने के बाद सोया था।
आज शाम तक जब कोई घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने बताया कि आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो वे घर के पीछे से दीवार पर चढ़ गए और कमरे का गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि अंदर सात लोग बेहोश पाये गये। उन सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो की सांसें चल रही थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.