राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
मुंबई पुलिस ने साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के कुल 4.56 करोड़ रुपये में से लगभग 3.70 करोड़ रुपये बरामद कर लिये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना चार जनवरी की है जब जालसाजों ने शहर के निवासी एक पीड़ित से शेयर बाजार में निवेश के बदले अच्छे मुनाफे का लालच देकर 4.56 करोड़ रुपये ठग लिये।
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने तुरंत मुंबई अपराध शाखा के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और हेल्पलाइन नंबर ‘1930’ पर भी सूचना दी। अधिकारी के अनुसार, साइबर पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और बैंक के नोडल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया।
Comments are closed.