राष्ट्रीय जजमेंट
कन्नौज । पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में कन्नौज पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार ग्राम धरनीधरपुर नगरिया परगना व तहसील छिबरामऊ की घाटा संख्या 578 क्षेत्रफल 0.0080 हेक्टेयर से अशोक कुमार पुत्र रामनरेश निवासी धरनीधरपुर नगरिया परगना व तहसील छिबरामऊ जनपद कन्नौज को बेदखल किया गया, तथा इसके द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर बनाए गए बंकरनुमा मकान जिसे आपराधिक गतिविधियों के लिए प्रयोग किया जा रहा था, के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गयी ।
दिनांक 25 दिसंबर 2023 को थाना बिशुनगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम धरनीधरपुर नगरिया में एक अपराधी हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मनुआ पुत्र राम नरेश यादव जिसके विरुद्ध मा० न्यायालय द्वारा NBW जारी किया था उसको गिरफ्तार करने के लिए थाना बिशुनगढ़ व थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम गिरफ्तार करने गई थी। इस अपराधी पर 20 से अधिक हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे पंजीकृत थे। अपराधी अशोक उर्फ मनुआ व उसके परिवारजनों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया जिसमे थाना बिशुनगढ़ में नियुक्त आरक्षी सचिन राठी शहीद हुए थे। अशोक उर्फ मनुआ इसके पुत्र व पत्नी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।
इसके मकान की जांच की गई तो पाया गया की इसके द्वारा बनाया मकान बंकरनुमा है, जिसके उद्देश्य भय और आतंक फैलाना है। इस मकान से अपराधी अशोक उर्फ मनुआ गैर कानूनी गतिविधियों का संचालन करने के लिए प्रयोग करता है। मकान की संरचना इस प्रकार है की जिसने विभिन्न जगह महत्वपूर्ण स्थानों पर होल है जिसका प्रयोग शिस्त लेकर फायर करने लिए किया जा सकता है।
घटना दिनांक को अपराधी अशोक उर्फ मनुआ व इसके परिवारजनों द्वारा इसका प्रयोग कर पुलिस टीम पर फायर भी किया गया था। पुलिस जांच में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करना भी पाया गया है।
Comments are closed.