दिल्ली में शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, न्यू ईयर पर 41 लाख बोतलें खरीदी गई
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। नए साल की मौके पर दिल्ली के लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में शराब खरीदी।
आंकड़ों की माने तो 31 दिसंबर को दिल्ली वालों ने 24 लाख शराब की बोतल खरीदी है। नए साल के स्वागत के लिए जमकर खरीदारी की गई। बता दें की 31 दिसंबर से पहले भी जमकर दिल्ली वालो ने शराब की बोतलें खरीदनी शुरू कर दी थी।30 दिसंबर को भी दिल्ली में 17 लाख से अधिक शराब की बोतलें बिकी है। जानकारी के मुताबिक इस बार छह लाख अधिक बोतलों की बिक्री हुई।
दिल्ली में नव वर्ष की मौके पर जहां जनता ने जमकर शराब गरीबी और इसका उपयोग किया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ जमकर एक्शन लिया। चौक-चौराहों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पुलिस ने कई मामले दर्ज किए। 30 दिसंबर को 189 मामले दर्ज हुए जबकि 31 दिसंबर को लगभग दोगुने यानी 360 मामले सामने आए।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कापसहेड़ा, नांगलोई, संगम विहार, तिलक नगर, नंद नगरी सर्किल पर सर्वाधिक चालान काटे गए है। वहीं 24 दिसंबर को यानी क्रिसमस ईव पर भी 186 मामले दर्ज हुए थे, जो अमन विहार, अशोक विहार, बदरपुर, बाराखंबा रोड, चाणक्यपुरी, सिविल लाइन्स, दिल्ली कैंट, डिफेंस कॉलोनी, दर्यागंज, द्वारका में देखने को मिले थे।
आंकड़ों की मानें तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंक ड्राइव के खिलाफ खास मुहिम चलाई थी जो 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच थी। इस दौरान कुल 2129 लोगों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में कार्रवाई की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो 25 दिसंबर को 111 मामले दर्ज हुए थे, इस दौरान सबसे अधिक मामले अमन विहार अशोक विहार बदरपुर बाराखंबा रोड भजनपुरा सिविल लाइंस दिल्ली कैंट डिफेंस कॉलोनी दरियागंज और द्वारका सर्कल पर देखने को मिले थे। इसके अगले दिन 110 मामले सामने आए थे जो लाजपत नगर बदरपुर कालकाजी नरेला और संगम विहार सर्किल पर देखने को मिले थे। आंकड़ों के अनुसार 27 दिसंबर को 114 मामले सामने आए थे जो सरिता विहार, बदरपुर, लाजपत नगर, मधु विहार और संसद सर्कल पर देखने को मिले थे।
Comments are closed.