न्यायालय के सामने मजबूती से रखेंगे अपना पक्ष: मायावती

0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। मायावती ने कहा कि न्यायालय में अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखा जाएगा।
हमें पूरा भरोसा है कि इस मामले में  न्यायालय से पूरा इंसाफ मिलेगा। इसके बाद उन्होंने मीडिया और बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि वे लोग कटी पतंग न बने तो बेहतर होगा।
मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मीडिया को भी सलाह देते हुए कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश न करे। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा कि जो भव्य स्थल, स्मारक, पार्क आदि बनवाए गए हैं।
उनसे नजरअंदाज हुए संत, गुरु एवं महापुरुषों को पहचान मिली। साथ ही ये उत्तर प्रदेश के नए पर्यटन स्थल बन कर उभरे, जिनसे सरकार को नियमित आमदनी हुई है।
दरसअल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मायावती को कड़ा झटका देते हुए कहा है कि हमारा ऐसा मानना है कि मायावती को लखनऊ और नोएडा में बनाई गई इन मूर्तिर्यों पर हुए खर्च को सरकार को लौटाना होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More