राष्ट्रीय जजमेंट
विश्व भर में हिमाचल प्रदेश ( की पहचान एक शांत राज्य के रूप में है. पहाड़ों में मिलने वाली शांति के लिए ही सैलानी (Tourist) बड़ी संख्या में यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं.
परिवार और दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों का चैन उस वक्त खो जाता है, जब यहां आने वाले कुछ पर्यटक मस्ती के नाम पर हुड़दंग मचाते हैं. ऐसा ही मामला रविवार को मनाली में देखने के लिए मिला.
मस्ती के नाम पर हुड़दंग मचाते दिखाई दिए सैलानी फरीदाबाद से मनाली घूमने आए पर्यटकों ने अटल टनल के पास जमकर हुड़दंग मचाया गाड़ी नंबर HR-23-K-7764 में बैठे पर्यटकों ने गाड़ी के दरवाजे खोलकर पहाड़ की खतरनाक सड़कों पर गाड़ी चलाई. सड़क पर नासमझी कर रहे इन सैलानियों की वजह से पीछे की ओर से आ रही गाड़ियों और बाइकर्स को भी परेशानी हुई.
इस तरह इन पर्यटकों ने मस्ती के नाम पर हुड़दंग मचाया. इसका वीडियो दूसरी तरफ से आ रहे एक कार सवार ने शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और कुल्लू पुलिस (Kullu Police) के पास जा पहुंचा.
Comments are closed.