राष्ट्रीय जजमेंट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की मजबूत स्थिति का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि यह प्रदेश अपनी ताकत और सामर्थ्य से देश के विकास का इंजन बन रहा है।
साथ ही, बिजनौर में एक अन्य कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर खुशहाली के लिए काम कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद जिले के ढकिया (बिलारी) में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद 16 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने ढकिया में कहा, उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते। यहां सब कुछ चंगा है।
Comments are closed.