राष्ट्रीय जजमेंट
दिल्ली की एक अदालत ने यस बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी। हालांकि, वह फिलहाल जेल से बाहर नहीं आएंगे, क्योंकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज संबंधित मामले में उन्हें जमानत नहीं दी गई है।
निजी बैंक के पूर्व एमडी व सीईओ कपूर (65) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मार्च 2020 में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। पीएमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे ने बृहस्पतिवार को कपूर को जमानत दे दी।
Comments are closed.