राष्ट्रीय जजमेंट
देश और दुनिया में 20 दिसम्बर को यूं तो कई ऐसी बड़ी घटनाएं घटित हुईं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं, लेकिन भारत के परिदृश्य में युवाओं के लिए यह दिन बेहद खास रहा।
वर्ष 1988 में संसद ने संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी इसी दिन दी थी। देश-दुनिया के इतिहास में 20 दिसम्बर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1757 : क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया।
1924 : जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की समय से पहले जेल से रिहाई। 1942 : कलकत्ता पर जापानियों का पहला हवाई हमला। 1955 : भारतीय गोल्फ यूनियन की स्थापना। 1971 : जनरल याह्या खां ने पाकिस्तान का राष्ट्रपति पद छोड़ा, जुल्फिकार अली भुट्टो राष्ट्रपति बने।
Comments are closed.