East Champaran: Bihar Chief Minister Nitish Kumar visits Kesariya Stupa, in East Champaran district, Tuesday, Dec. 12, 2023. (PTI Photo)(PTI12_12_2023_000109B)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सीतामढी जिले में हिंदू तीर्थस्थल पुनौराधाम जानकी मंदिर के समग्र विकास की आधारशिला रखी, जिसे देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पुनौराधाम जानकी मंदिर के आसपास विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।राज्य मंत्रिमंडल मंदिर के समग्र विकास के लिए पहले ही 72.47 करोड़ रुपये की मंजूरी दे चुकी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह मंदिर देवी सीता को समर्पित सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक है। हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री (घरेलू और देश के बाहर से) मंदिर भ्रमण को आते हैं।’’मंदिर के विकास की जिम्मेदारी राज्य पर्यटन विभाग को सौंपी गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘नई विकास योजना के तहत राज्य सरकार सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, परिक्रमा पथ और बच्चों के खेलने के स्थान आदि का निर्माण करेगी।’’ उन्होंने कहा कि तीर्थस्थली तक सभी संपर्क सड़कों को भी जल्द से जल्द विकसित किया जाएगा।
Comments are closed.