सख्त IPS रहे लालदुहोमा अब बनेंगे मिजोरम के मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय जजमेंट

2023 के आखिर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा मिजोरम की हो रही है। दरअसल, मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला है। इसके साथ ही वर्षों से राज्य में चली आ रही कांग्रेस और एमएनएफ सरकारों की जो परंपरा रही है वह भी टूट गया है। इसके साथ ही एक नाम की चर्चा जबरदस्त तरीके से हो रही है और वह नाम लालदुहोमा की है। लालदुहोमा जोरम पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख है और कहीं ना कहीं इन्हीं के नेतृत्व में पार्टी 27 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुई है। लालदुहोमा ने एक ऐसा तूफान आया जिसकी तेज से निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथंगा सहित उनके प्रमुख नेता हवा में उड़ गए। सेरछिप से खुद लालदुहोमा ने चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की है। ऐसे में दिलचस्प है कि आखिर लालदुहोमा कौन हैं, इनको लेकर इतनी चर्चा क्यों है?लालदुहोमा राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे। लालदुहोमा के बारे में अगर संक्षेप में जानकारी दें तो बस आप इतना जान लीजिए कि ये संघर्ष के दूसरे नाम हैं। संघर्ष करने से कभी पीछे नहीं हटते। तभी 73 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने मिजोरम को लेकर एक मजबूत लड़ाई लड़ी है। 22 फरवरी 1949 को जन्मे लालदुहोमा ने बचपन से ही कई कठिनाइयों का सामना किया। संघर्षों के बीच अपनी पढ़ाई पूरी की। मैट्रिक की परीक्षा के बाद उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की। शुरूआत में उन्होंने पूर्व सीएम सी चुंगा के शासन में साल 1972 में मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान सहायक के रूप में नौकरी की। उन्होंने 1977 में सिविल सेवा की परीक्षा दी और शानदार परफॉर्म करते हुए आईपीएस बन गए।शुरूआत में उन्होंने तटीय राज्य गोवा में सेवा दी। लालदुहोमा ने गोवा में स्मगलर्स और ड्रग माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की। उनके काम ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को काफी प्रभावित किया। फिर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उन्होंने तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की सुरक्षा के प्रभारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्हें डीसीपी की जिम्मेदारी भी दी गई। इसी दौरान उनका झुकाव राजनीति की ओर भी होने लगा। 1984 में आईपीएस अधिकारी की नौकरी छोड़ने के बाद जेडपीएम नेता कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लालदुहोमा ने पहली बार 1984 में कांग्रेस के टिकट पर मिजोरम विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार लालमिंगथंगा से 846 मतों के अंतर से हार गए। उसी वर्ष उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और निर्विरोध चुने गए थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More