भू-माफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीनों को तत्काल चिह्नित कर करें कार्यवाही: मुख्य विकास अधिकारी

0
देवरिया। भू-माफियाओं के द्वारा यदि किसी भी खलियान, ग्राम समाज की भूमि अथवा किसी सरकारी विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, तो उसे चिन्हित कर तत्काल उसके विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये, यदि इसमें लापरवाही दृष्टिगत होगी तो
विभागीय अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी की लापरवाही मानते हुए कार्यवाही की जायेगी। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नही रह गया है।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने उपरोक्त निर्देश तहसील रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दिए। उन्होने क्षेत्रीय जनता द्वारा प्राप्त विभिन्न विभागीय समस्याओं से संबंधित आवेदनो को देखने के उपरान्त सभी संबंधितों से इनके ससमय निस्तारण की अपेक्षा करते हुए आगाह किया कि
सरकार जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु कृत संकल्पित है, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व अनियमितता क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि प्राप्त शिकायतांे का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण कर समय रहते निस्पक्ष होकर करना सुनिश्चित करें, जिससे आवेदकों को पुनः उसी समस्या के लिये परेशान न होना पडे और
निस्तारण के उपरान्त उसकी सूचना संबंधित को भी दें। उक्त अवसर पर कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 34 राजस्व, 7 विकास, 5 पुलिस, 1 शिक्षा तथा 18 अन्य विभागो से संबंधित थे, जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस में सीताराम पुत्र स्व0 जय हरि यादव निवासी कुरैती ने अवगत कराया कि उनके पट्टीदार शिवहरि पुत्र स्व0 राजकुमार को जबरजस्ती मेंरी बोई गयी फसल के बीच से आये दिन ट्रेक्टर निकालते है, जिससे मेंरा नुकशान होता है और मना करने पर लडने पर उतारु हो जाते है।
कृपया मुझे न्याय दिलाया जाये, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिये कि स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरण का निराकरण करायें। सीताराम भारती निवासी कोरया ने बताया कि वे अपने मकान पर 40 वर्षो से काबिज है, परन्तु उसका नाम दर्ज नही है।
कई बार आवेदन देने के बाद भी प्रार्थी का नाम दर्ज नही किया गया है। कृपया नाम दर्ज कराने का कष्ट करें। मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार रुद्रपुर को निर्देश दिए कि नियमानुसार नाम का अंकन कराना सुनिश्चित करें।
अरुण कुमार पुत्र रामयादी प्रसाद निवासी तिवई ने आवेदन देते हुए अनुरोध किया कि मां की मृत्यु के बाद मेरा नाम बरासत में अंकित होने से छूट गया है, जबकि मालकान रजिस्टर में मेरा नाम दर्ज है। कृपया बरासत आदेश मलकान के माध्यम से कम्प्यूटर में दर्ज कराने का कष्ट करे। मुख्स विकास अधिकारी ने तहसीलदार रुद्रपुर को निर्देश दिए कि प्रकरण की जाॅच कर नियमानुसार दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए अपेक्षा की कि शिकायती आवेदनों के निस्तारण की कार्यवाही समयान्तर्गत करते हुए लोगो को समस्याओं से छुटाकारा दिलायें।

यह भी पढ़ें: सारधा चिट फंड घोटाले मे 300 से ज्‍यादा लोग कर चुके हैं सुसाइड

उक्त अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पी0के0 गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0धीरेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी व विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More