शिवहर लोकसभा मे राजद महासचिव सैयद फैसल अली की चर्चा तेज

जनता जनार्दन कह रही सैयद फैसल अली है, हमारे मसीहा *

राष्ट्रीय जजमेंट

रिपोर्ट :सुमित सिंह /शिवहर Discussion on RJD General Secretary Syed Faisal Ali intensifies in Sheohar Lok Sabha

शिवहर लोकसभा चुनाव 2024 मे वैसे तो प्रत्याशीयों की बाढ़ जहाँ एक वर्तमान सांसद बीजेपी से रमा देवी है एनडीए से तो खिलाफ मे मजबूत विपक्षी गठबंधन की कोशिश हो रही है,वहीं दूसरी तरफ सीटों को लेकर भी दावेदारी शुरू हो गई है. आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली शिवहर पर दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि वैसे तो उनकी दावेदारी मजबूत है लेकिन टिकट का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा.बता दिया जाए आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली 2019 में वह शिवहर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर वहां से उनकी दावेदारी बनती है.हालांकि उनका कहना है,कि टिकट देने का विशेषाधिकार पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का है.आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली को लेकर शिवहर लोक सभा मे चर्चाए तेज होगयी है,कुछ लोगो का कहना है,फैसल साहब हमारे हर सुख दुःख के साथी है। चुनाव तो आज आ रहा है, चुनाव से पूर्व मे हमेशा हमारे तत्पर खड़े रहते है।बता दिया जाए चुनावी चौपाल के दौरान कुछ महिलाओ ने राजद महासचिव सैयद फैसल अली मसीहा बताते हुए और वर्तमान जनप्रतिनिधि पे कटाक्ष करते हुए कहा की,हमलोग वोट विश्वास पे देते है,और हमारे साथ विश्वासघात हुआ है।2019 के लोकसभा चुनाव में शिवहर से आरजेडी प्रत्याशी रहे, उच्चशिक्षा प्राप्त फैसल अली पेशे से पत्रकार रहे हैं. 56 साल के फैसल अली को 2019 में 2 लाख 68 हजार 318 वोट मिले थे, जबकि रमा देवी को 6 लाख 8 हजार 678 मत प्राप्त हुआ था. फैसल अली अभी आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नज़दीक आ रहा वैसे ही शिवहर लोकसभा मे राजद की तरफ से सैयद फैसल अली की उम्मीदवारी की चर्चाए जोरो पे है, वह पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी एवं भरोसेमंद माने जाते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More