रूस में रनवे पर फिलिस्तीन समर्थकों ने किया कब्जा

राष्ट्रीय जजमेंट 

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इजरायल लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रहा है. इस सबके बीच रविवार को दक्षिण रूसी क्षेत्र दागेस्तान के मखाचकाला शहर में एयरपोर्ट पर फिलिस्तीन समर्थक अचानक रनवे पर पहुंच गए.इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रनवे को बंद कर दिया, जिसके बाद रूसी विमानन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने दागेस्तान क्षेत्र में माखचकाला जाने वाले सभी फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट्स की तरफ डायवर्ट कर दिया.स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा में इजरायली कार्रवाई की निंदा करने के लिए ये लोग इकट्ठा हुए थे. प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों के बड़े समूहों को एयर-टर्मिनल में प्रवेश करते और फिर अंदर के तमाम कमरों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट की बिल्डिंग पर धावा बोल दिया, फिलिस्तीन का झंडा लहराया और “अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए. यहां उन्होंने यहूदी विरोधी नारे लगाए और तेल अवीव, इजरायल से आने वाली फ्लाइट्स से आने वाले यात्रियों की तलाश की.प्रदर्शनकारियों का वीडिया आया सामने

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More