ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 325 दर्ज किया

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की हवा खराब स्थिति में पहुंच गई है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर रहा।वायु प्रदूषण सूचकांक एप के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार सोमवार को ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 325 दर्ज किया गया।आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 310, गाजियाबाद में 260 और नोएडा में 275 दर्ज किया गया। इसके अनुसार फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 267, गुरुग्राम का सूचकांक 216 और बहादुरगढ़ का सूचकांक 275 दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि रविवार को ग्रेटर नोएडा में सूचकांक 354, फरीदाबाद में 322, दिल्ली में 313 और नोएडा में 304 दर्ज किया गया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More