राष्ट्रीय जजमेंट
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार शाम को गोलीबारी की एक घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायल बीएसएफ कर्मियों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ बतायी जा रही है। बीएसएफ ने घटना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गोलीबारी सीमा पार से की गयी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी के दौरान दो जवान घायल हो गए।
Comments are closed.