दिल्ली:सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने कालकाजी स्थित डीटीसी बस डिपो के मैनेजर रवि कसाना (36), डीटीसी चालक ललित यादव (43) और परिचाक सीताराम को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये अनुबंध पर काम करने वाले डीटीसी चालक से उसकी शिकायत को दबाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे।शाखा उपायुक्त श्वेता सिंह चौहान के अनुसार पीड़ित शिकायतकर्ता ने शाखा में 25 अगस्त को शिकायत दी थी कि वह कालकाजी बस डिपो में संविदा डीटीसी बस चालक के रूप में कार्यरत है।
उसकी खिलाफ की गई शिकायत को खत्म करने के लिए डिपो मैनेजर रवि कसाना चालक ललित और परिचालक सीतराम के जरिए उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। काफी मिन्नतों के बाद भी डिपो मैनेजर रिश्वत के लिए अड़ा हुआ है। मिन्नतें करने पर उसने रिश्वत की रकम 30 हजार रुपये कर दी है। एसीपी राकेश आहूजा की देखरेख में इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश, इंस्पेक्टर रणवीर, इंस्पेक्टर लक्ष्मी व एएसआई पवन की टीम ने शुक्रवार शाम करीब 4.45 बजे छापेमारी की।आरोपी मैनेजर रवि कासना फरीदाबाद के सेक्टर-77 का निवासी है। जबकि चालक ललित और परिचालक सीताराम दिल्ली के गोविंदपुरी के निवासी हैं।
Comments are closed.