लखनऊ: अयोध्या रोड पर शुक्रवार दोपहर इंदिरा नहर के पास से बाराबंकी की ओर रॉन्ग साइड जा रहे डंपर के चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया। अचानक बेकाबू हुआ डंपर कार, ई-रिक्शा और सड़क पार कर रही युवती को टक्कर मारते हुए गड्ढे में गिर गया। पुलिस ने लोगों की मदद से डंपर के नीचे फंसी कार से चार लोगों और एक अन्य युवती को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं, चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिवारीजनों से संपर्क कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अचानक हुए हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई।इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के समय ई-रिक्शा चालक चिनहट निवासी राम पान की दुकान पर खड़ा था। इसके चलते उसकी जान बच गई।किसान पिता हरिशंकर पाल ने बताया कि शुक्रवार को सुमन रिश्तेदार मधु पाल के साथ कुछ सामान लेने चिनहट जा रही थी। अनौरा कलां के पास रोड पार करते समय हादसा हुआ है।हरिशंकर के परिवार में पत्नी कलावती तीन बेटे रामू, श्यामू और ज्ञानू पाल के अलावा सुमन इकलौती बेटी थी।
उसकी शादी तय होने से पूरा परिवार खुश था। तीनों भाई सुमन के बेहद करीब थी। बहन की शादी की तैयारी में तीनों जुटे थे। अचानक सुमन की मौत से पूरा परिवार टूट गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मां कलावती और तीनों भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.