दावा खारिज किया गया पीएनबी का 315 करोड़ की धोखाधड़ी का : इंग्लैंड हाई कोर्ट
नई दिल्ली। धोखाधड़ी के एक मामले में पंजाब नेशनल बैक को बड़ा धक्का लगा है। इंग्लैंड और वेल्स के हाई कोर्ट ने भारत और अमेरिका स्थित सात लोगों और दो कंपनियों के खिलाफ 315 करोड़ रुपये (4.5 करोड़ डॉलर) की धोखाधड़ी के पीएनबी की ब्रिटिश इकाई के दावे को खारिज कर दिया है।
जारी किये थे आठ लोन तेल रिफाइन और पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट में । ये लोन 29 मार्च, 2011 से एक दिसंबर, 2014 के बीच दिए गए थे। कर्ज लेने वाले व्यक्तियों और कंपनियों के खिलाफ पीएनबीआइएल ने अनुबंध की शर्तो को तोड़ने, गलत जानकारी देने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे।
हाई कोर्ट के चीफ मास्टर मार्श ने अपने फैसले में कहा कि बैंक बचावकर्ताओं के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले को तर्कसंगत ढंग से साबित करने में नाकाम रहा। जज ने कहा कि धोखाधड़ी के दावे में जो मुख्य घटक होता है वह इस केस में नहीं है या अगर है भी तो उसे पुख्ता ढंग से पेश नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े : Missions ISRO: PSLV C44 का किया सफल प्रक्षेपण ,इसरो ने रचा इतिहास देर रात