उन्नाव: आशा हेल्थ केयर फाउंडेशन। हरियाली हो फाउंडेशन एवं लाला हॉस्पिटल बघारी के सौजन्य से निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन लाला हॉस्पिटल में किया गया कैंप का उद्घाटन मोहान विधायक माननीय बृजेश रावत जी द्वारा किया गया माननीय विधायक जी ने डॉ वीके सिंह से बताया कि हरियाली हो फाउंडेशन एवं आशा हेल्थ केयर फाउंडेशन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है
अगर इसी तरीके का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गांव-गांव में होते रहे तो बीमारी आम जनमानस को नहीं छू पाएगी कैंप में हड्डी के डॉक्टर, आई के डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, फिजीशियन, जर्नल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एवं दांत के डॉक्टरों द्वारा आए हुए मरीजों का निशुल्क परामर्श एवं उपलब्ध दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया कैंप मेंआशा हॉस्पिटल से सौरभ सिंह चौहान फार्मासिस्ट, रितेश प्रजापति, अली इमाम जाफरी, शैलेंद्र सिंह शालिनी ,सीमा मैम, अंजलि, मोना पुरी, संदीप, शिवम , शिवम पांडे, सचिन पांडे आदि लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.