झांसी: सोमवार को पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम मडोरा खुर्द में कुछ बाहरी लोग लाठी-डंडे लेकर आए और एक युवक की मारपीट कर दी। शोर-शराबा सुनकर आए ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया।पूंछ पुलिस को लिखित तहरीर देकर ग्राम मडो़रा खुर्द निवासी रामजी पुत्र अतर सिंह ने बताया कि वह करीब 5:00 बजे घर के सामने नहा रहा था। तभी अचानक आधा दर्जन बाहरी लोग लाठी-डंडे लेकर आए और उसे दबोच लिया। जब तक कि वह संभल पाता उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जिसे देखकर पीड़ित के परिजन बचाव करने दौड़े। जिन्हें देखकर हमलावर भागने लगे, तभी गांव के लोगों ने एकत्रित होकर उन्हें पकड़ लिया और डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों ने हमलावरों को पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने बताया कि पकड़े गए चार लोगों में से एक की रिश्तेदारी उसी के गांव में है। जिसे वह पहचानता है। पूछताछ के बाद भी उन्होंने अपना परिचय तथा मारपीट करने का कारण नहीं बताया। मारपीट में पीड़ित के सिर पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
Comments are closed.