डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएएमएस का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विभिन्न सत्रों के करीब दो हजार छात्रों ने सूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत अपनी कॉपियां देखीं। इसके बाद शिकायत दर्ज कराई कि उनकी कॉपियों का मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया है। अंकों को ठीक से जोड़ा नहीं गया। कुछ प्रश्नों के अंक चढ़ाए नहीं गए। उत्तर सही लिखने के बाद भी संतोषजनक अंक नहीं दिए गए। विद्यार्थी चुनौती मूल्यांकन की मांग कर रहे थे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को चुनौती मूल्यांकन का विकल्प तो नहीं दिया पर कॉपियों की जांच विशेषज्ञों के पैनल से कराने के लिए आश्वस्त किया। परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में सोमवार शाम 4 बजे तक बीएएमएस के विद्यार्थियों से कॉपियों की प्रति, इंटरनेट की अंकतालिका संलग्न कराकर प्रार्थना-पत्र स्वीकार किया गया।
चार सदस्यीय समिति बनाई गई है जो मामले की जांच करेगी।
Comments are closed.